-कोलकाता में कांग्रेस और तृणमूल पर साधा निशाना
आजाद सिपाही संवाददाता
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बार फिर मंगलसूत्र और विरासत टैक्स पर बयान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ खतरनाक कानून लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने महिलाओं का मंगलसूत्र, आदिवासियों के गहने, हर किसी की प्रॉपर्टी की जांच कराने का एलान किया है। इसके लिए कांग्रेस के शहजादे विदेश से एक्स-रे मशीन लाये हैं। वे पूरे देश में एक्स-रे करेंगे। कांग्रेस का इरादा सभी का पैसा, सोना-चांदी, जमीन कब्जा करने का है। उसका एक हिस्सा ये लोग अपने वोट बैंक को दे देंगे। ये कांग्रेस ने घोषणा की है, लेकिन टीएमसी वाले उसके खिलाफ नहीं बोलते।
मोदी ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस में तुष्टीकरण की प्रतियोगिता चल रही है। टीएमसी सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों से आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोट बैंक में बांटने की बात कर रही है। टीएमसी के राज में बंगाल में केवल हजारों करोड़ों के स्कैम चलते हैं। घोटाले टीएमसी करती है और भुगतना बंगाल की जनता को होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो टीएमसी के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिल कर खा जाते हैं। मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आयी टीएमसी ने विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। भाजपा सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो टीएमसी ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में टीएमसी सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version