जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार किसी भी मतदाता या अन्य व्यक्तियों को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। कलेक्टर ने इस संबंध में बुधवार को आदेश दिया है। इस बाबत कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपील भी की है कि मतदान के समय केंद्र में बाहर अपने मोबाइल रखने की व्यवस्था का उपयोग करें या हो सके तो मोबाइल लेकर ही मतदान केंद्र ना जाए।
उन्होंने अपील की है की अपना परिचय पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं। आचार संहिता का अक्षरतः पालन हो इसके लिए सेक्टर मोबाइल टीम, एसटीटी, बीएसटी, एफएसटी टीम सक्रीय कर दी गई है। मतदान को देखते हुए 48 घंटे पूर्व शराब की बिक्री पूर्णत प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदारियां दी गई है। उल्लेखनीय है कि शाम 6:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा।