रांची । हजारीबाग लोकसभा सीट से झारखंड पार्टी ( झापा ) उम्मीदवार राजकुमार कुशवाहा एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के दौरान झापा के अध्यक्ष एनोस एक्का, महासचिव अशोक भगत, उपाध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी सहित पार्टी के कई लोग शामिल होंगे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व कुशवाहा अपने निवास स्थान झुमरा तिलैया से पूजा-अर्चना कर निकलेंगे। उसके बाद मेरू, अमृत नगर, कोर्रा मटवारी से पैदल यात्रा करते हुए डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे।