-चतरा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण ने नामांकन दाखिल किया
-बाबूलाल, बाउरी, आदित्य साहू समेत अन्य नेता हुए शामिल
-जनसभा में भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की
प्रवीण रस्तोगी

चतरा (आजाद सिपाही)। चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। प्रचंड गरमी और धूप भरी दोपहर में लगभग 12.45 में कालीचरण रोड शो करते हुए चुनाव कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता, रामदेव सिंह भोक्ता आदि उपस्थित थे। नामांकन के बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।

इंडी गठबंधन परिवार और पैसे के लिए राजनीति करता है: बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं आप लोगों के समक्ष आग्रह, निवेदन और अपील करने के लिए खड़ा हूं। नामांकन पत्र को कालीचरण सिंह ने दाखिल कर दिया है। आप सब लोगों से निवेदन रहेगा कि इस बार चतरा की जनता को रिकॉर्ड बनाना है। पिछले लोकसभा में जितना वोट एनडीए प्रत्याशी को मिला था, उससे अधिक वोट से इस बार एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाना है। आप कालीचरण सिंह को जिताइये। बाबूलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें देश को विकसित भारत बनाना है। समृद्ध भारत बनाना है। यह तभी पूरा होगा, जब देश के प्रधानमंत्री 2024 में भारी मतों से जीतेंगे। इस बार 400 पार लक्ष्य है। बाबूलाल ने कहा कि पीएम मोदी गावों के लिए काम कर रहे हैं। गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं। पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं। किसानों के लिए काम कर रहे हैं। हर वर्ग के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसलिए भारी मतों से जीता कर 400 पार कराना है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं। इसलिए इंडी गठबंधन के अधिकांश नेता आज जेल में हैं। कोई बेल पर है, कोई सजायाफ्ता है। ये लोग भारत के भाग्य विधाता बनना चाहते हैं। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपना, परिवारवालों का, हित नातों का, पहचानवालों का कीमती वोट भाजपा को दिलाइये, तब जाकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और यह देश और मजबूत बनेगा। आंधी हो या तूफान हो। चाहे कितना भी धूप क्यों ना हो, लेकिन हम सब लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट देने से नहीं चूकें।

चतरा के बेटे को संसद पहुंचाना है: अमर बाउरी
प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आपके बेटे कालीचरण सिंह को चतरा लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। आप अपने मत का सही प्रयोग कर के काली बाबू को भारी मतों से जितवायेंगे। चूकियेगा मत। यही संकल्प लेने के लिए, यही आग्रह करने के लिए हम आये हैं। मां भद्रकाली के आशीर्वाद से चतरा के बेटे को संसद पहुंचाना है। बाउरी ने कहा कि यहां के लोगों की मांग पर, बाबूलाल मरांडी के आग्रह पर स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को चतरा का प्रत्याशी बनाया गया है। आप कालीचरण सिंह की बुलंद आवाज को संसद तक पहुंचाने का काम करें।

400 पार में चतरा का भी एक फूल होगा: शशि भूषण
पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि देशभर में भाजपा 400 पार करेगी। इन 400 फूलों की माला में एक फूल चतरा से भी होगा। उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा से पिछली बार से 10 प्रतिशत से अधिक मत भाजपा को दिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया है। उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा से दो लाख से अधिक मत भाजपा को मिलेगा। कार्यकर्ताओं ने इस बार चतरा लोकसभा में पांच लाख से अधिक मतों से जिता कर भेजने का संकल्प लिया है।

इतने मतों से जितवाइये कि मैं सदैव आपके सामने झुका रहूं: कालीचरण सिंह
नामांकन के बाद कालीचरण सिंह ने कहा कि इस 40 डिग्री तापमान में कार्यकर्तागण नामांकन के कार्यक्रम में बैठे हैं। मुझे आशीष देने के लिए, मुझे जीताने के लिए, मैं जीवन भर अनुग्रह रहूंगा। यह मुझे संवेदनशीलता के साथ याद रहेगा। मुझे टिकट मेरे कारण नहीं मिला है। मुझे टिकट तो आप जनता की उम्मीदों ने दिलायी है। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश भी करूंगा। जनता की आवाज को बाबूलाल मरांडी ने पूरी संवेदनशीलता से सुनी। भाजपा आलाकमान के आगे मेरा नाम सुझाया। मैं बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार मेरे छोटे भाई सुनील सिंह ने 3.77 लाख से चुनाव जीता था, इस बार आप मुझे इतने भारी मतों से विजयी बनाइये कि मेरा सर आपके सामने नतमस्तक रहे। मैं वादा करता हूं कि में क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version