रांची। जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट वीमेंस अंडर-19 टूर्नामेंट में शनिवार को खूंटी और कोडरमा के बीच मैच खेला गया। इसमें खूंटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 295 रनो का स्कोर खड़ा किया। काजल कुमारी ने शानदार नाबाद 106 रन जोड़े। वहीं महिमा पांडेय ने 77 रनों की पारी खेली। कोडरमा की तरफ से राधा कुमारी ने 2 विकेट लिये। कोडरमा 22 ओवर में 38 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। कोडरमा की ओर से रिया कुमारी ने सर्वाधिक 13 रन बनाये। खूंटी की ओर से रिया, साक्षी और प्रिया ने 2-2 विकेट लिये। इसके अलावा कशिश और निहारिका ने एक-एक विकेट झटके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version