इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस नतीजे से KKR दूसरे नंबर पर कायम है। वहीं दिल्ली छठे नंबर पर मौजूद है, लेकिन उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गईं।