रांची। रांची के मोराबादी टीओपी पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ मकान मालिक, किरायेदार और पूर्व पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में बरियातु थाना क्षेत्र के संजय सिंह, रातु थाना क्षेत्र के विशाल स्वांसी और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी विक्की साव का नाम शामिल है।

आरोपी के पास से एमटी-15 , एक बाईक पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर मोराबादी मैदान के रजिस्ट्री ऑफिस के पास मोराबादी टीओपी पुलिस वाहन चेकिंग लगाया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक एमटी-15 को रोका गया। बाईक में लगे नंबर स्पष्ट नहीं था। उक्त मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर से जाँच करने पर पता चला कि इसका मूल रजिस्ट्रेशन चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातु निवासी राहुल कुमार के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस बाईक के साथ पकड़े गये आरोपी संजय सिंह से पूछताछ की तो उसकने बताया कि वह इस मोटरसाइकिल को अपने मकान मालिक विक्की कुमार साव खरीदे है। आरोपी के निशानदेही पर विक्की कुमार को पकड़ा गया।

आरोपी विक्की ने एक और मोटरसाइकिल चोरी का बात स्वीकार किया। विक्की के निशानदेही पर पूर्व के पीएलएफआई उग्रवादी विशाल स्वासी को पकड़ा गया। विशाल के पास से चोरी का बाईक बरामद किया गया। बरामद बाईक कोतवाली थाना क्षेत्र से विष्णु साव के साथ चोरी की बतायी जा रही है। पकड़ाये गये आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है। इनगोलो पर नामकुम, मांडर, रातु, सदर और सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version