हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित भाजपा पार्टी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल आज हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसे लेकर उन्होंने हजारीबाग लोकसभा के प्रधान चुनाव कार्यालय परिसर में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन किया। प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए मनीष जायसवाल ने कहा की नामांकन के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, जदयू नेता सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, आजसू पार्टी के सुप्रीमों सुदेश महतो, आजसू नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत झारखंड के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक बिरंची नारायण, विधायक राज सिन्हा, विधायक नीरा यादव, विधायक समरी लाल, विधायक किसुन दास, आलोक चौरसिया, विधायक अमित मंडल समेत एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, आजसू, जदयू, और लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के कई प्रदेश यूनिट और स्थानीय स्तर के कई दिग्गत नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व हजारीबाग के हजारीबाग स्टेडियम ( कर्जन ग्राउंड) परिसर में नामांकन- सह- आशिर्वाद सभा का आयोजन होगा। नामांकन दाखिल करने से पूर्व मनीष जायसवाल सुबह 11 बजे अपने आवास से निकल नामांकन को जायेंगे। कहा की मैंने अब तक के अपने राजनीतिक कैरियर में किसी नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा के रूप में काम किया है और भविष्य में भी इसे बरकरार रखूंगा ।
मनीष जायसवाल 1 मई को करेंगे नामांकन, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा होंगे शामिल
Previous Articleसाइंस में कोडरमा, तो कॉमर्स-आर्ट्स में लातेहार-सिमडेगा टॉप
Related Posts
Add A Comment