अररिया। भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी बुधवार को अररिया पहुंचे। सिकटी के बरदाहा में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए रोड शो किया और जनता से प्रदीप कुमार सिंह को वोट देने की अपील की।
मनोज तिवारी के सिकटी बरदाहा पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विजय कुमार मंडल सहित संगठन से जुड़े भाजपा नेताओं ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। भोजपुरी सिनेमा के सीने स्टार,गायक सह भाजपा नेता मनोज तिवारी रोड़ शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील के लिए अररिया के बरदाहा पहुंचे।जहां बरदाहा चौक से रोड शो प्रारंभ कर फुटानी चौक,भूतहा, पहाड़ा चौक, सिकटी,कासत बाजार,उफरैल चौक,तिराखारदह रोड़, सतबेर चौक, पुनः बरदाहा बाजार में आकर समापन की गई।
फिल्मी सुपरस्टार मनोज तिवारी के रोड़ शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों भी मनोज तिवारी को एक झलक देखने की होड़ दिखी।मनोज तिवारी हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आम मतदाताओं से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को जीताने की अपील की।