खूंटी। तोरपा प्रखंड के कनक लोया गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सोमवार को हुई बैठक में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से खूंटी जिलाअध्यक्ष रवि मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव कैसर खान, आदिवासी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन टोपनो, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष इमरान खान उपस्थित थे। नये कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, कैसर खान, सुरेंद्र गुप्ता, विल्सन टोपनो, नमन टोपनो और अजय गुप्ता ने माला पहनाकर और पज्ञर्टी कीं पट्टी देकर उनका स्वागत किया। मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि इस चुनावी माहौल में भाजपा द्वारा तरह-तरह की अफवाह फैलाई जाएगी और जाति, धर्म, मंदिर-मस्जिद के नाम पर बरगलाया जाएगा, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुनना है और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को ही चुनना है।

प्रदेश महासचिव कैसर खान ने कहा कि विगत पांच वर्षों से खूंटी लोकसभा के सांसद द्वारा एक भी विकास का काम नहीं किया गया है और जनता को ठगने के लिए आचार संहिता लगने के दो दिन पहले खूंटी में बाइपास रोड का शिलान्यास कराया गया। प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि विकास, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और महंगाई की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से खूंटी लोकसभा से जिताना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version