किशनगंज। जिलाधिकारी तुषार सिंगल के निर्देश पर खनन विभाग के खान निरीक्षक सौरव गुप्ता ने शनिवार को अवैध खनन और परिवहन को लेकर की जा रही छापेमारी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 5 ट्रक व एक जेसीबी को जब्त किया गया है।

अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे कि सरकारी राजस्व को क्षति होने से बचाया जा सके। इसके बावजूद भी कुछ ऐसे ही इलाके हैं, जहां पर चोरी छुपे अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें सुखानी थाना क्षेत्र सुरीभिट्टा, जमना, साबोडांगी, बारहपोठिया भी शामिल है। यहां से अवैध खनन कर बालू माफिया सरकारी राजस्व में लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।

शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित खनन कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जो भी लोग अवैध खनन कर रहे है उन सभी पर कार्रवाई होगी और अभी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version