रांची। दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन द्वारा वहां की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नलिन सोरेन जैसे वरिष्ठ नेता का का वक्तव्य झामुमो के उस अंदरूनी खूनी मानसिकता को उजागर करता है, जिसमें हेमंत सोरेन का विरोध करनेवालों पर जानलेवा हमला भी कराया जा सकता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं दुर्गा सोरेन की मौत भी इसी खूनी मानसिकता का परिणाम तो नही है! उन्होंने कहा कि वजह जो भी हो, झामुमो द्वारा भाजपा की महिला प्रत्याशियों पर हमले की धमकी देना उनकी कायरता और चुनाव के पूर्व ही उनकी पराजय को दर्शाता है।
श्री मरांडी ने चुनाव आयोग एवं राज्य की पुलिस से मांग की है कि गीता कोड़ा जैसा जानलेवा प्रकरण सीता सोरेन के साथ भी न हो, इसके लिए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं डीजीपी इस पर संज्ञान लें।
सीता सोरेन के खिलाफ नलिन सोरेन का बयान झामुमो के अंदरूनी खूनी मानसिकता को उजागर करता है: बाबूलाल मरांडी।
Previous Articleन्याय उलगुलान महारैली को सफल बनाने में जुटा इंडी गठबंधन
Next Article हेमंत सोरेन नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 3 मई को
Related Posts
Add A Comment