रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने समर्थकों के साथ रांची कांके रोड स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की। ध्रुव प्रसाद साह को आजसू पार्टी द्वारा गोड्डा लोकसभा सह प्रभारी बनाया गया है। साथ ही साथ सुदेश कुमार महतो को गोड्डा लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी का सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वह 14 लोकसभा सीटों पर जाकर सम्मेलन करेंगे। गांव-गांव जाकर मोदी जी के सपनों को पूरा करने के लिए झारखंड की 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन का विजय बनायेंगे। ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि जो उन्हें दायित्व किया गया दिया गया है, वह पूरे विश्वास के साथ पूरा करेंगे।
Previous Articleभवन पट्टा, किराया और बेदखली के लिए नये विधेयक का मसौदा तैयार
Next Article गिरीडीह में भाभी की हत्या कर दंपती फरार
Related Posts
Add A Comment