रांची। झारखंड हाइकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के राज्य सरकार को तीन हफ्ते में निकाय चुनाव की घोषणा करने का आदेश पर सुनवाई की। सुनवाई में कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर एलपीए पर सुनवाई हुई।

दरअसल राज्य में नगर निगम और निकायों का चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर निवर्तमान पार्षद रौशनी खलखो और अन्य ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट ने इस मामले में 4 जनवरी को आदेश पारित किया था। मंगलवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने पक्ष रखा। वहीं निवर्तमान पार्षदों की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने बहस की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version