नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है । केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो की ओर से खतरे का इनपुट मिलने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को यह सुरक्षा कवर देने का फैसला गृह मंत्रालय की ओर से किया गया है।

चुनाव आयोग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पूरे देश में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास 6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version