रांची। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राज पालिवार को लेकर पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। इसी बीच 2 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक में शामिल होने राज पालिवार पहुंचे। जब उनसे कांग्रेस या जेएमएम में जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं और यही वजह है कि आज भी वह बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आपके और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के बीच तकरार दिखती है। तब उन्होंने कहा कि होली के माहौल में यह सब कुछ हुआ है। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तब उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
पवन खेड़ा ने कही थी ये बात
जिस दिन मांडू से भाजपा के विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा था। उसी दिन कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राज पालिवार के भी भाजपा में शामिल होने की सूचना दी थी। लेकिन उसके बाद राज पालिवार ने न सिर्फ इसका खंडन किया बल्कि पवन खेड़ा को नोटिस भी भेज दिया था। उसके बाद चर्चा यह भी शुरू हो गयी की राज पालिवार झामुमो का दामन थाम कर गोड्डा लोकसभा का चुनाव निशिकांत दुबे के खिलाफ लड़ सकते हैं।