रांची। झारखंड पाहन महासंघ ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मंगलवार को मुलाकात की। मुलाकात मोरहाबादी स्थित सीएम आवास में की गयी, जहां पाहनों ने वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए सरना, अखाड़ा सहित आदिवासी प्रकृति जमीनों के दोहन को लेकर चिंतन जाहिर की। आधे घंटे तक चली इस वार्तालाप में कई विषयों पर गहन चर्चा हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में आगे काम करने का आश्वासन दिया और इस पर आगे भी चर्चा करने की बात कही। मुख्य रूप से संघ की अगुवाई कर रहे पाहन महासंघ अध्यक्ष जगदीश पाहन ने इसे एक अच्छी पहल माना। वहीं संघ के महासचिव हलधर चंदन पाहन ने भी इस दिशा पर और बेहतर कार्य करने की जरूरत पर विचार प्रकट किया। इस दौरान पाहन महासंघ की ओर से सीएम को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी गयीं। साथ ही सरहुल शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कियाण् इस दौरान अरगोड़ा से शिबू पाहन, सुतियांबे पिठौरिया के अरविंद पाहन, कांके से राजेश पाहन, नामकोम से किस्टो सिंह पाहन, विजय पाहन, जेवियर पाहन, जूरा पाहन समेत अन्य मौजूद रहे।