रांची। केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश की जनता विकसित, समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का निर्माण चाहती है। जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व देश सुरक्षित है और उनके नेतृत्व में ही विकसित भारत का लक्ष्य हासिल हो सकता है। जी – 20 सम्मलेन के दौरान भी पूरे देश ने देखा कि भारत जो एजेंडा सेट कर रहा है उसे 40 से ज्यादा ताकतवर देशों के प्रतिनिधि एक स्वर में अनुमोदित कर रहे हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी नेतृत्व देश के लोगों के भरोसे और विश्वास का एकमात्र केंद्र है। भाजपा और एनडीए ने आम चुनाव में 400 पार का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, यह लक्ष्य भी देश की जनता ने दिया है, देश गरीब, मजदूर, किसान, महिला और नौजवान वर्ग ने दिया है। ये चुनाव जनता लड़ रही है, ये जनता का चुनाव है। रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 200 से ज्यादा लोगों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आयोजित समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने ये बातें कहीं।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी के समक्ष कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के प्रमुख सत्यनारायण यादव सहित 200 से ज्यादा लोगों ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ग्रासरूट स्तर के जन प्रतिनिधियों के भाजपा से जुड़ने से भाजपा और भी मजबूत होगी। इससे जमीनी स्तर पर जनता का रुझान भी समझा जा सकता है।

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, भाजपा की नीतियों और मोदी सरकार के कामकाज ने जहां देश की जनता का भरोसा जीता, वहीं भाजपा विरोधी दलों ने देश को बुरी तरह निराश किया है। परिवारवाद, तुष्टिकरण, लूट खसोट और देश की बहुसंख्यक आबादी के प्रति पूर्वाग्रह के कारण भाजपा विरोधियों ने देश की जनता का विश्वास खो दिया है।
जहां तक झारखण्ड का प्रश्न है – सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सभी दलों के कारनामे जनता के सामने आ चुके हैं। किसी का नोटों की अनगिनत गद्दियों के रूप में, किसी का सेना की जमीन की लूट के रूप में, किसी का खनिज – खदानों की लूट के रूप में, तो किसी का बालू की लूट के रूप में। राज्य की जनता को साक्ष्यों के साथ इनकी लूट खसोट की जानकारी लगातार समाचार माध्यमों के जरिये मिल रही है।

उन्होंने कहा कि लूट खसोट के साथ साथ इन्होने बड़े पैमाने पर वादा खिलाफी भी की जिससे जनता खासी नाराज है। चुनाव के पहले उनका वादा था कि नौकरी देंगे और जिन्हें नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे, पारा टीचर और अनुबंध आधारित कर्मियों को नियमित करेंगे, कहीं कुछ भी नहीं हुआ। अब वादा करके मुकर गए लोग अनर्गल प्रलाप के जरिये अपनी लूट और वादा खिलाफी पर पर्दा डालना चाहते हैं, लेकिन जनता सब समझ चुकी है और इन्हें सबक जरुर सिखाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version