नवादा। पुलिस ने नवादा जिले के पकरीबरमा थाने के राजाबीघा प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 234 पर से पुलिस की सेल्फ लोडिंग राइफल तथा 30 कारतूस चोरी किये जाने के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है ।
अभी तक चोरी गए राइफल तथा कारतूस का सुराग नहीं मिल पाया है। राइफल चोरी की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि समस्तीपुर जिला पुलिस बल के सिपाही उत्तम कुमार रावत को एसएलआर तथा 30 कारतूस के साथ ।नवादा के पकरीबरावां थाने के राजाबीघा मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए भेजा गया था ।लेकिन सिपाही आराम से सो गया ।इसी बीच जब सुबह उठा तो उसकी राइफल तथा कारतूस गायब थी ।पुलिस इस मामले को छुपा कर छानबीन करती रही ।जब पता नहीं चला तो शुक्रवार को दोपहर प्राथमिक की थाने में दर्ज कराई गई ।थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि निश्चित तौर पर चोरी गई राइफल तथा कारतूस बरामद कर ली जाएगी ।पुलिस इस मामले में छापेमारी कर रही है ।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। पुलिस की राइफल निश्चित तौर पर बरामद कर ली जाएगी। नवादा के एसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि हर कीमत पर राइफल को खोज निकाले।