रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर हमला बोला। कहा कि झारखंड में जो जमीन लूट के बड़े-बड़े कारनामे हुए हैं, उसका कवरअप ऑपरेशन अभी जारी है। इडी की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम से चोरी जमीन घोटाले को छिपाने की बड़ी साजिश है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जैसे-जैसे जमीन लूट की परतें खुलती जा रही हैं, एक के बाद एक सफेदपोश बेनकाब होते जा रहे हैं।
प्रतुल शाहदेव ने अविलंब इस मुद्दे पर सीबीआइ जांच की मांग की। कहा कि इडी की चार्जशीट के बाद तो हेमंत सोरेन और बड़गाईं की 8.86 एकड़ जमीन का सीधा नाता जुड़ता हुआ दिख रहा है। चार्जशीट में है कि भानु प्रताप अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन कब्जा का सिंडिकेट चलता था। उसके यहां जब छापा पड़ा तो एक फाइल मिली, जिसमें बड़गाईं और अन्य जमीनों से संबंधित कागजात बरामद हुए। एक चैट में इसी लालू खटाल, बरियातू एरिया में मैरिज हॉल के बनने का नक्शा भेजा गया है और इस पूरे इलाके में इतनी बड़ी कोई दूसरी जमीन नहीं है।
राजकुमार का कब्जा नहीं था
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इडी की चार्जशीट में खुशबू मुंडा के दो बिल का जिक्र है। खुशबू मुंडा संतोष मुंडा की बेटी है। 2017 में फ्रिज और 2022 में स्मार्ट टीवी खरीदी है। पता इसी भूमि का है। यह साफ दिखता है कि इस समय इस जमीन पर संतोष मुंडा रह रहा था, जो खुद बता रहा है कि यह जमीन हेमंत की है और इस पर राजकुमार पाहन का कब्जा नहीं था। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे।