रांची। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में वैसे अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने एनटीए द्वारा आयोजित सीयूइटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाइ किया हो, जिनके पास इस परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड हो। इसके साथ ही साथ जिन अभ्यार्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन भरते समय झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विकल्प को चुना होगा। वही सीयूजे के नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होंगे।

अभ्यार्थियों को आठ सौ रुपये, एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को चार सौ और दिव्यांग, समेत अन्य श्रेणी के महिला अभ्यार्थियों के लिए दो सौ रुपये फीस है।

बताते चलें कि इस वर्ष झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में 12 स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन होंगे, जिसके लिए कुल सीटों की संख्या 440 है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version