नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। वो आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव दौरे का संक्षिप्त विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पौने 11 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प पूर्ति के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरगुजा के बाद प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। वो दोपहर पौने तीन बजे सागरऔर शाम सवा पांच बजे बैतूल में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम सात बजे वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होंगे।

भोपाल ब्यूरो के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के मार्ग पर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसकी शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगी। यहां प्रधानमंत्री मोदी रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए अपेक्स सर्किल स्थित मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहा तक पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि रोड शो के दौरान मार्ग पर 200 से अधिक मंच तैयार किए गए हैं। इन स्थानों पर कलाकार, साधु-संत, अलग-अलग वर्गों के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। पूरा भोपाल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है। बंगाली समाज की बहनें शंख ध्वनि के साथ अभिनंदन करेंगी। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानों से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। रोड शो के साथ सांस्कृतिक झांकी भी निकाली जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version