पंजाब किंग्स ने  कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए।

जॉनी बेयरस्टो ने सेंचुरी लगाई। वे 48 बॉल पर नाबाद 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें मैच में एक जीवनदान भी मिला। वहीं, शशांक सिंह ने 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। प्रभसिमरन सिंह ने भी 20 बॉल पर 54 रन बनाए। उन्हें सुनील नरेन ने डायरेक्ट थ्रो कर रनआउट कर दिया।

सैम करन, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। करन ने सॉल्ट को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version