-वादों का दो जवाब, मेरे विकास का दो हिसाब
-180 का आंकड़ा भी नहीं पा कर रही भाजपा
-दस साल का रिपोर्ट कार्ड दिखा कर वोट मांगने से डर रहे मोदी
रांची। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस घोषणा पत्र से भाजपा में खलबली मची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बौखलाहट में हैं। भाजपा इस चुनाव में 180 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। यह सर्वे उनकी खुद के एजेंसियों ने किया है, जिससे मोदी विचलित हैं। 10 साल सत्ता में रहने के बाद जब आज देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है, तब वह इन 10 सालों का अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा कर वोट मांगने से डर रहे हैं। फिर से अपनी घिसी-पिटी हिंदू-मुसलमान की राग अलापने लगी है। राजेश ठाकुर सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कागज नहीं बल्कि न्याय पत्र है। यह हर उस समस्या का समाधान है जो भाजपा ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में जनता पर लादा है। भाजपा देश पर अपनी सांप्रदायिक विचारधारा थोपना चाहती है। प्रधानमंत्री इतने बौखलाये हैं कि हार सामने देख कर अनर्गल बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों की छाप है। आज देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही है कि जो जुमले पहले दिये थे, उनका दो जवाब, मेरे विकास का दो हिसाब।
…तो 30 लाख को नौकरी तुरंत: ज्योति
अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति सिंह ने पांच न्याय 25 गारंटी पर बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के पांच न्याय स्तंभ हैं, जिसमें युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल है। इसके तहत खाली पड़ी 30 लाख नौकरियां में अविलंब भर्ती, अग्नि वीर योजना समाप्त करना समेत अन्य मसले शामिल हैं।
इनकी रही मौजूदगी
महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता सोनल शांति, कमल ठाकुर, रियाज अंसारी, ऋषिकेश सिंह उपस्थित थे।