रांची। लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता और आम नागरिकों की शिकायतों के निष्पादन के लिए रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा (व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग) ने शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और कॉल-सेंटर का गठन किया है। आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-345-3333 को कॉल सेंटर से कनेक्ट कर दिया गया है। रांची उपायुक्त ने बताया कि आम नागरिक चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी और शिकायत 1800-345-3333 पर कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version