विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों के सहारे RCB ने सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। हालांकि, इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस जीत से RCB ने पंजाब किंग्स के बराबर 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पंजाब के 8 मैच में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हैं। हालांकि, खराब रन रेट के कारण RCB टेबल में आखिरी पायदान पर बना हुआ है। दूसरी ओर SRH 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर ही है। यहां से SRH और RCB के लिए प्लेऑफ की पॉसिबलिटी बनी हुई है।