कांग्रेस की तरफ से गोड्डा लोकसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है. लगातार प्रदीप यादव दिल्ली में टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। इधर इनपर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला रिंकी झा ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर मामले में और ट्विस्ट ला दिया है. मामले ने तुल इस वजह से पकड़ा है, क्योंकि इसी मामले को लेकर दुमका लोअर कोर्ट में 10 अप्रैल यानी आज ही सुनवाई होनी है। सुबह आठ बजे के करीब रिंकी झा फेसबुक पर पोस्ट कर लिखती हैं कि “कल से लगातार मुझे धमकी दी जा रही है। मुझ पर प्रेशर डाला जा रहा है. मेरे एक केस को लेकर उसमें गवाही देने के लिए”. हालांकि रिंकी झा ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन्हें किस केस के लिए धमकी दी जा रही है और धमकी देने वाला कौन है। अब रिंकी झा के पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा मामला
यौन शौषण से जुड़ा यह मामला 20 अप्रैल 2019 का है. प्रदीप यादव उस वक्त झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के महासचिव पद पर थे. उसी दौरान उनकी ही पार्टी की एक महिला नेत्री रिंकी झा ने होटल में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले को लेकर रिंकी झा ने देवघर महिला थाना में 20 अप्रैल 2019 को यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में 28 सितंबर 2019 को प्रदीप यादव को हाईकोर्ट से बेल मिली थी। तभी से वो बेल पर हैं. इसके बाद प्रदीप यादव की तरफ से चार्ज फेम करने की प्रक्रिया को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया. लेकिन दोनों कोर्ट ने प्रदीप यादव की याचिका को खारिज कर दिया।