पटना: लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने लगभग सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस बीच, बिहार की क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के आज लोकसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी है। जिसमें पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। सूची में 22 नामों को शामिल किया गया है। 

आरजेडी ने इन नामों पर लगाई मुहर
गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, पाटलीपुत्र से मीसा भारती को चुनावी मैदान में उताराय है। वहीं वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया गया है।

औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाह, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल, मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप पर आरजेडी ने भरोसा जताया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version