रांची। गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने दो पिकअप वैन से दो लाख 58 हजार रुपये जब्त किया है। इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन से दो लाख 58 हजार रुपये बिहार के जमुई से चुनाव में इस्तेमाल होने के लिए ही गिरिडीह भेजा जा रहा था।
इसी दौरान थाना प्रभारी ने थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। और एक पिकअप वैन से एक लाख 57 हजार तो दूसरे में एक लाख छह हजार रुपये जब्त किया। ये रुपये किसके हैं और किसके पास भेजा जा रहा था, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।