रांची। श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में बुधवार को भक्तों का सैलाब दिखा। रामनवमी पर श्याम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। कोलकाता से मंगाये गये पीला गुलाब, लाल गुलाब, गुल बहार, रजनीगंधा, तुलसी, लाल-पीला गेंदा, बेली आदि विभिन्न प्रकार की मोटी-मोटी मालाओं से बाबा श्याम का शृंगार किया गया था। हनुमान जी का दरबार आकर्षक रूप से सजाया गया था। रामनवमी पर भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई में वृहद भंडारा बनाया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में आयोजन किया गया था। 11000 से ज्यादा रामभक्तों के लिए आलू चना की सब्जी, आलू चॉप, विभिन्न प्रकार के शरबत रामभक्तों के बीच बांटा गया। भंडारा अनीश सिंह और उनके परिवार के द्वारा निवेदित किया गया था। भंडारा वितरण करनेवालों में मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनोली, अमित सरावगी, राजेश चौधरी, रामगोपाल साबू, विजयश्री साबू, बबीता चौधरी, सुनील सिंघानिया, आनंद मालपानी, बालकिशन अग्रवाल, दीपक पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version