रांची। झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म होती जा रही है। कुछ दिनों पहले जेएमएम के दुमका से उम्मीदवार नलिन सोरेन ने कहा था कि गीता कोड़ा पर हमला होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि झामुमो के विरोध में कोई भी विपक्षी प्रत्याशी बोलेगा, तो उसे ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा। नलिन सोरेन के इस बयान पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नलिन सोरेन जी जरा अपने महल से निकल कर जनमानस के बीच जायें, तो शायद आपको अहसास हो जाये कि जेएमएम और उसके भ्रष्टाचारी आकाओं के लिए प्रदेश तथा दुमका की जनता में कितना आक्रोश है।
सीता सोरेन ने आगे लिखा कि रही बात आपकी गीदड़धमकी की, तो आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वह मुझे जनता से मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके। गीता कोड़ा पर जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कायराना हमला, हार के सच को बदलने की वजह से किया गया था। आप इस कुकृत्य पर छाती चौड़ी करना छोड़ दें, वरना प्रदेश की जनता जेएमएम और आप जैसे नेताओं का वो हस्र करेगी कि नींद में भी एक ही जैसे सपने हर रोज आकर बहुत सतायेंगे। सीता सोरेन ने कहा कि दुमका मेरा परिवार है और परिवार से मिलने से कोई भी तानशाही शक्ति मुझे न तो डरा सकती है, और न ही रोक सकती है। खैर आपकी गीदड़ धमकियों के लिए शुक्रिया। ये पब्लिक है, सब जानती है।