– राजद नेता हरदेव साहू भाजपा में शामिल
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य को केवल लूटने का काम किया। यही वजह है कि हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री रहते हुए जेल जाना पड़ा। बाबूलाल शुक्रवार को पार्टी कार्याालय में राजद के झारखंड प्रदेश के महामंत्री हरदेव साहू के भाजपा में शामिल कराने के मौके पर बोल रहे थे। बाबूलाल ने हरदेव साहू को उनके समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता दियाली। इस मिलन समारोह में सांसद संजय सेठ समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बाबूलाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर रोज विपक्ष की पार्टी को छोड़ कर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। इस मौके पर हरदेव साहू ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी का दामन थामा। झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है।