धनबाद। धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के समीप, मंगलवार की सुबह ढुल्लू महतो के समर्थकों ने रागिनी सिंह के समर्थक सुजीत केवट के साथ जम कर मारपीट की। मारपीट की घटना में ईंट पत्थर और रॉड का प्रयोग किया गया। घटना में सुजीत केवट के दोनों हाथ और एक पैर में गंभीर चोटें आयी हैं।
आनन-फानन में स्थानीय लोग सुजीत केवट को धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले आये, जहां उनका इलाज जारी है। मारपीट की इस घटना में सुजीत को अंदरूनी चोट भी आयी है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मारपीट की घटना की सूचना के बाद लोयाबाद पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयले में वर्चस्व को लेकर अक्सर दोनों गुटों में खूनी संघर्ष होता रहता है। उसी का नतीजा है कि आज सुजीत केवट के साथ इस तरह की घटना घटी है।