रांची। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के तबादले सवाल उठाया है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जसीडीह थाना में मामला दर्ज हुआ इसलिए ऐसा हुआ। लेकिन दर्ज मामला एसपी के तबादले से रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि निशिकांत पहले इडी के प्रवक्ता थे अब चुनाव आयोग के प्रवक्ता बन गए हैं। सुप्रियो ने कहा कि अगर ऐसा एकतरफा फैसला होगा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ा होगा।
दरअसल मंगलवार को झारखंड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया था। देवघर एसपी को हटाये जाने का आदेश सरकार को भी भेज गया था। नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल भी मांगा गया है। जानकारी के मुताबिक तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। ये बात निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है। वहीं एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोपों को देखते हुये उनको देवघर एसपी को पद से हटा दिया गया है।