लव सेक्स और धोखा 2 का रॉ और रियल ट्रेलर देख यह कहा जा सकता है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों के लिये सही टोन सेट किया है। जैसे जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है।
दर्शक ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की रिलीज के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी लीक से हटकर कंटेंट को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है, दरअसल फिल्म के मेकर्स यानी बालाजी टेलीफिल्म्स और प्रोड्यूसर शोभा कपूर ने फिल्म से अपना नाम हटा दिया है।
फिल्म की कहानी रॉ और रियल है, साथ ही इसमें आज की यंग जेनरेशन के डिजिटल दुनिया में डूबे रहने की झलक दी गई है। इन सभी चीजों को देखते हुये एक हद तक मेकर्स द्वारा लिया गया यह फैसला सही लग रहा है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है, “लव सेक्स और धोखा 2”, जो प्रोड्यूस की गई है एकता आर कपूर और शोभा कपूर के द्वारा, उसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।