रामगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन हो रहा है। जिले में कुछ ऐसे लाइसेंस भारी भी हैं जिन्होंने दूसरे जिले या दूसरे राज्य से लाइसेंस प्राप्त किया है। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने बुधवार को एक निर्देश जारी कर 48 घंटे के अंदर सत्यापन करने की बात कही है।

उन्होंने कहा है कि जिन्होंने अन्य जिला व राज्य से शस्त्र अनुज्ञप्ति प्राप्त कर शस्त्र धारित किया हैं एवं वर्तमान में रामगढ़ जिला में निवास करते हुए शस्त्र का उपयोग कर रहे हैं। वैसे सभी अनुज्ञप्तिधारियों को जिले के जिस भी थाना क्षेत्र में निवास करते हो वे संबंधित थाना में अपना शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं उस पर धारित शस्त्र का सत्यापन दो दिनों के अंदर करा लें। समय व्यतीत होने के उपरांत पुलिस अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान चलाए जाने के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास अन्य जिला व राज्य द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति एवं उस पर आधारित शस्त्र पाया जाएगा तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं के तहत शस्त्र को जप्त कर अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version