किशनगंज। अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत रविवार को खगड़ा स्थित अग्निशमन कार्यालय से की गई।पहले दिन अग्निशमन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के शहीद हुए 66 कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यालय व संस्थानों में जाकर लोगों को पिन फ्लैग लगाया गया। इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फायर अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अगिशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा। मुंबई के बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1946 को शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कॉलेज के कर्मियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version