देवघर। एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने सोमवार को रंगदारी वसूली करने पहुंचे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली ओर दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा परिहस्त (मृत) के गिरोह के सदस्य शिवाशीष कश्यप उर्फ शिबु मिश्रा, निर्मल राय, विशाल परिहस्त ओर राहुल मिश्रा रांगा मोड़ के पास सड़क किनारे पिस्टल दिखाकर कारोबारियों, ठेकेदारों एवं दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे हैं। सूचना पर एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल परिहस्त और राहुल मिश्रा को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देशी कट्टा, उसमें लोड एक गोली को बरामद कर जब्त किया। मामले में टाउन थाना (कांड सं-218/2024) आईपीसी ओर आर्म्स एक्ट के विभिन्न धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version