-मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में रामनवमी के जुलूस पर फेंके गए बम

-माणिक्यहार इलाके में कई दुकानों में खुलेआम लूटपाट 

-घायलों में एक महिला व दो बच्चे भी शामिल

 

कोलकाता : बंगाल में रामनवमी फिर हिंसा हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी के जुलूस पर कथित तौर पर बम फेंकने की घटना प्रकाश में आई है। इस घटना में 20 लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कथित तौर पर कई दुकानों में खुलेआम लूटपाट की गई है।

रामनवमी जुलूस के दौरान शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी हमला किया गया। माणिक्यहार इलाके में कई दुकानों में लूटपाट की गई है। उपद्रवियों पर रामनवमी जुलूस पर हमला करने का आरोप है। शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जुलूस को निशाना बनाकर बम भी फेंके गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। बाकी को स्थानीय कर्णसुबर्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इलाके में बेहद तनाव की स्थिति है। भारी संख्या में केंद्रीय बल तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

भाजपा ने ममता को ठहराया जिम्मेदार

-हिंसा की घटना के लिए भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया रहा है। भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख तथा सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि हिंसा की इस घटना के लिए ममता बनर्जी का लोगों को उकसाने वाला भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है, जो पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपनी सभाओं में दे रही थीं। वही नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी की पुलिस एक बार फिर हिंसा पर काबू पाने में विफल रही है। सरेआम हिंदुओं पर हमला किया गया और उनकी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

 

पिछले साल भी हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बंगाल में रामनवमी पर हिंसा की घटनाएं घटी थीं। उत्तर दिनाजपुर के दालखोला, हावड़ा के शिवपुर तथा हुगली के रिसड़ा व श्रीरामपुर में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ था। इन घटनाओं में अनेक लोग जख्मी हुए थे। एनआइए इन घटनाओं की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version