लोहरदगा। स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आज व्यवहार न्यायालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीडीजे अरविंद कुमार पांडेय, डालसा सचिव राजेश कुमार और स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा ने की।

इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है। पीएलवी मेम्बर्स सभी गांवों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। डालसा सचिव ने कहा कि पहले सिर्फ ग्रेजुएट को ही मतदान का अधिकार था लेकिन अब मतदान का अधिकार सबको मिला हुआ है। मतदाता को मत का अधिकार देने के लिए निर्वाचन आयोग कई सुविधाएं दे रहा है।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने फॉर्म-6, टॉल फ्री नम्बर 1950, सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप इत्यादि की जानकारी दी। कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता के वीडियो दिखाए गए। साथ ही सभी पीएलवी मेम्बर्स में सभी संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कराए गए।

कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के सदस्य, पीएलवी मेम्बर्स आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version