खूंटी। भाजपा गोविंदपुर मंडल की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह की अध्यक्षता में जम्हार में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के विधायक और खूंटी लोकसभा संयोजक कोच मुंडा उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, विधानसभा प्रभारी अरुण चंद्र गुप्ता, विधानसभा संयोजक शशांक शेखर राय, सह संयोजक विनोद भगत, जिला महामंत्री विनोद नाग, जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो, वरिष्ठ जनसंघी भाजपा नेता विनोद सोनी, शिवशंकर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचे और इस चुनाव में अपने प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य अबकी बार 400 पार को पूरा करें।