जम्मू। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। वो सुबह जम्मू एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कठुआ पुलिस लाइन जाएंगे।

जनसभा को संबोधित करने के बाद वो जम्मू रवाना हो जाएंगे। इस जनसभा का आयोजन कठुआ जिला के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है। जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। एनएसजी कमांडो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version