कोरबा। कोरबा जिले में बुधवार को हुए हादसे में कुसमुंडा क्षेत्र के युवा की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी रोहित पटेल (उम्र लगभग 38 वर्ष) अपने एक साथी के साथ फ्रिजर का एसी टैंक लेने कोरबा आया हुआ था, वापसी में ओवर ब्रिज के नीचे मस्जिद कॉम्पलेल्स में एक चश्मे की दुकान में चश्मा लेने रुका हुआ था, सामान भी साथ में था, इसी दौरान जोर का धमाका हुआ, धमाका छोटे से गैस सिलेंडर का था।

इस धमाके में सिलेंडर का एक टुकड़ा रोहित के सिर के पीछे जा लगा, आनन-फानन उसे कोरबा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां सिर से अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से रोहित की मृत्यु हो गई। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के उपरांत सिविल लाइन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही इस घटना की खबर से प्रेम नगर में शोक की लहर व्याप्त है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version