बीजापुर /रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार शाम अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक लाख रुपये के इनामी सहित 13 सक्रिय माओवादी को सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल से सात नक्सलियों को जबकि बासागुड़ा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को पकड़ने का दावा किया गया है।बीजापुर के डीएसपी घनश्याम कामदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली साल 2022 के आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। इस नक्सल वारदात में एक सीआरपीफ जवान घायल हो गया था। अन्य नक्सली पिछले साल अक्टूबर में यहां अलग-अलग स्थानों पर दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट में शामिल सात माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से विस्फोटक जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं सीआरपीएफ196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही। गिरफ्तार नक्सलियों में बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर),बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य), बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य),देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), इरपा अर्जुन (संघम सदस्य), सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है।पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। यह सभी नक्सली 29 नवंबर 2022 को आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थे,जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ था।

वहीं थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सलियों में 28 वर्षीय कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष), 22 वर्षीय कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), 22 वर्षीय बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य), 32 वर्षीय देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष), 28 वर्षीय माड़वी जोगा,22 वर्षीय देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है।पकड़े गये सभी माओवादी 29 अक्टूबर वर्ष 2024 को ग्रामीण दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे। इसके अलावा नक्सली 19 अक्टूबर को माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version