– ‘अबीर गुलाल’ पर बहिष्कार की मांग के बीच यूट्यूब से हटाए गए गाने
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र फिल्म की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है। नई रिलीज़ डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पूरे 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ नजर आएगी। हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की आवाजें तेज़ हो गईं हैं। अब इन विवादों के बीच ‘अबीर गुलाल’ के दोनों गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के अब तक दो गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ रिलीज़ किए जा चुके थे। हालांकि, अब ये दोनों गाने बिना किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण के यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए हैं। इन गानों को सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जो फिल्म के आधिकारिक म्यूज़िक राइट्स होल्डर हैं। फिलहाल, निर्माताओं की ओर से गानों को हटाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वाणी कपूर और फवाद खान के साथ-साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है।