पाकुड़। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन एवं हिंसा को लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन हाइअलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल से पाकुड़ की सीमा पर न केवल चौकसी बढ़ा दी गयी है बल्कि पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती भी की गयी है।

पाकुड़ की सीमा क्षेत्रों में बढ़ी पुलिस गश्ती
शुक्रवार की देर रात तक डीसी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पश्चिम बंगाल से सटे पाकुड़ के सीमावर्ती इलाकों का भ्रमण किये। पश्चिम बंगाल के बीरभूम और मुर्शिदाबाद से सटे पाकुड़ की सीमा क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है। साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। मुर्शिदाबाद एवं बीरभूम जिला से सटे पाकुड़ का बॉर्डर इलाका चांदपुर, गोपीनाथपुर, गगनपहाड़ी, मनिकापाड़ा के अलावा महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में भी पुलिस प्रशासन एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं। इन इलाकों में गश्ती के साथ लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बंगाल में जोरदार प्रदर्शन
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सड़क जामकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस पर भीड़ में शामिल प्रदर्शनकरियों ने पथराव एवं मारपीट की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया। इतना ही नहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद जिला के समशेरगंज थाना क्षेत्र में कई मकानों एवं दुकानों को टारगेट बनाया। आवागमन कर रहे लोगों के साथ मारपीट और आगजनी भी की। बीती देर शाम कुछ प्रदर्शनकारियों की शक्ल में कुछ लोग सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पाकुड़ जिले के सीमाई इलाकों में पुलिस अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version