रांची। रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो होने वाला है। 19 और 20 अप्रैल को होने वाले इस शो के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भी औपचारिक आमंत्रण दिया गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने राजभवन जाकर राज्यपाल को एयर शो में शामिल होने के लिए गुरुवार को आमंत्रण पत्र सौंपा।
इससे पूर्व उपायुक्त ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा था। एयर शो नामकुम स्थित खोजा टोली के आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा। शो का मुख्य आकर्षण भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम होगी, जो आसमान में अपने रोमांचक और अद्भुत हैरतअंगेज हवाई करतब से सभी को मंत्रमुग्ध करेगी।