निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में बदलते माहौल को लेकर लगातार आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मायानगरी मुंबई छोड़ दी और बेंगलुरु में बस गए। उनके इस फैसले के बाद यह चर्चा भी तेज हो गई थी कि शायद उन्होंने फिल्म निर्माण से दूरी बना ली है, लेकिन अब अनुराग कश्यप ने खुद एक लाइव सेशन में इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। खास बात ये रही कि उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान का नाम लेते हुए इशारा किया कि वह अब भी इंडस्ट्री से जुड़े हैं और कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।

अनुराग ने ‘एक्स’ पर अपने स्पष्ट अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मैंने बस शहर बदला है, मैंने फिल्म निर्माण नहीं छोड़ा है। जो लोग सोचते हैं कि मैं निराश होकर गया हूं, मैं यही हूं और शाहरुख खान से भी ज्यादा व्यस्त हूं। मैंने 2028 तक की तारीखें बुक कर ली हैं। उन्होंने आलोचकों को शांत करते हुए कहा, “इस साल मेरी पांच फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं या शायद इस साल तीन और अगले साल दो। मैं एक दिन में तीन प्रोजेक्ट ठुकरा रहा हूं।”

अनुराग कश्यप ने इस साल की शुरुआत में दिए एक इंटरव्यू में मुंबई छोड़ने का कारण बताया था। उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए कहा था, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में माहौल बहुत जहरीला हो गया है। हर कोई 500 या 800 करोड़ की फिल्म बनाने की होड़ में है। रचनात्मकता कहीं खो गई है। एक शहर सिर्फ इमारतों से नहीं बनता, यह वहां रहने वाले लोगों से बनता है, लेकिन यहां लोग आपको नीचे खींच लेते हैं।”

हालांकि, अनुराग मुंबई छोड़ चुके हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर उनकी पैनी नजर है। अनंत महादेवन की ‘फुले’ को लेकर फिलहाल विवाद चल रहा है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म ‘फुले’ पर आपत्ति जताए जाने के बाद अनुराग ने अपना गुस्सा जाहिर किया। अनुराग ने सीबीएफसी की इस कार्रवाई को सेंसरशिप का दुरुपयोग और रचनात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया। फिल्म ‘फुले’ में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

अनुराग जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ में इंस्पेक्टर स्वामी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष भी मुख्य भूमिका में हैं। अनुराग पहले ही ‘युद्ध’, ‘लियो’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुके हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version