भूइंहरि जमीन की हेराफेरी में बड़े नेताओं का हाथ, मामले की हो जांच
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रांची में आदिवासी भुइंहरी जमीन की प्रकृति बदलकर उसे बेचे जाने का मामला अत्यंत गंभीर है। कांके के चामा गांव में उन्होंने स्वयं ग्रामीणों से मिलकर जमीन की हेराफेरी की जानकारी ली थी और इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया था। कहा कि कांके अंचल की कई जमीनों पर इंडी गठबंधन के नेताओं और जमीन-माफियाओं की नजर है। सत्ता के संरक्षण में रैयती, पहनाई, भुइंहरी और गैर मजरुआ जमीनों पर माफिया तत्व जबरन कब्जा कर रहे हैं। कहा कि बरियातू में भुइंहरी जमीन पर कब्जे में कई बड़े लोगों का हाथ है। सिर्फ एक कंप्यूटर आॅपरेटर के बूते 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी संभव नहीं है। कहा कि इस पूरे खेल में अंचलाधिकारी से लेकर कई बड़े नेताओं की मिलीभगत है। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेटर के बूते 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी संभव नहीं : बाबूलाल
Previous Articleझामुमो के महाधिवेशन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे पारित
Next Article बीबीआईएन मोटर वाहन समझौता प्रोटोकॉल तैयार