रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह चरमरा चुकी है।
मरांडी के अनुसार, बोकारो और गिरिडीह में समय पर वेतन न मिलने के कारण एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे दोनों जिÞलों की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। मरीज निजी एंबुलेंस चालकों को मनमानी फीस देने या निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं।
विभागीय मंत्री ने पुराने एमओयू को रद्द कर एंबुलेंस संचालन की जिÞम्मेदारी अपने करीबी सम्मान फाउंडेशन को सौंप दी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले का संज्ञान लेकर तत्काल एंबुलेंस कर्मियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कर लापरवाह एजेंसी पर सख्त कारवाई करें, ताकि मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
विद्यालयों में किराये के शिक्षक से काम चल रहा
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार ने झारखंड की पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही ‘भाड़े’ पर लगा दिया है। स्थायी शिक्षकों के हजारों रिक्त पद खत्म कर अब विद्यालयों में किराये के शिक्षक से काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेलने और छात्रों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक करने का पाप कर रही है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों ने हेमंत सोरेन और झामुमो-कांग्रेस विधायकों के रायपुर दौरे का पूरा प्रबंध किया था।
छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को झारखंड में कारोबार का जिम्मा सौंपा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को झारखंड में कारोबार का जिम्मा सौंपा, जिसका नतीजा 450 करोड़ रुपये के घोटाले के रूप में सामने आ चुका है। हेमंत ने सत्ता का दुरुपयोग कर अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अब सीबीआइ जल्द ही झारखंड के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों का चेहरा बेनकाब करेगी।